“कार्यकर्ता के घर शादी समारोह में पहुंचे लालू यादव:वैशाली के इंद्रजीत के परिजनों से की मुलाकात
वैशाली में तेज झमाझम बारिश के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव का भव्य स्वागत किया है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने कार्यकर्ता राजकुमार राय के छोटे भाई सुजीत कुमार के शादी समारोह में शामिल हुए।
वहीं, दूसरा कार्यक्रम खजबत्ता गांव में था। यहां कार्यकर्ता इंद्रजीत दुबे के निधन होने पर उनके परिवार वालों से इन्होंने मुलाकात की है। लालू प्रसाद यादव ने अपने वाहन से ही कार्यकर्ताओं का संबोधन स्वीकार किया और फिर आगे निकल गए। अचानक लालू प्रसाद यादव के पहुंचने की खबर किसी कार्यकर्ता को नहीं थी।
इसके कारण भारी संख्या में कार्यकर्ता लालू यादव के साथ नहीं देखें गए। लेकिन, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की आने की भनक जैसे ही लोगों को मिली, आसपास के लोग इन्हें देखने के लिए पहुंचने लगे।भारी बारिश के बीच लालू प्रसाद यादव को उनके पुराने क्षेत्र में देखने के बाद लोग अचंभित रह गए। वहीं, राजद सुप्रीमो फिर महात्मा गांधी सेतु से पटना वापस लौट गए है।इनके जाने के बाद कई कार्यकर्ताओं को इनके पहुंचने की सूचना मिली।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव का तेजस्वी यादव के क्षेत्र में अचानक दौरा यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी यह अचानक बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के क्षेत्र में पहुंचे हैं। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के तेरसिया इलाका व राघोपुर सिक्स लेन बन रहे पुल का भी लालू प्रसाद यादव निरीक्षण कर चुके हैं।