“सपने सच करने के लिए 25 वर्षीय संतोष साइकिल से निकला भारत यात्रा पर
पटना. गया.मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। ऐसा ही जज्बा और हौसला लेकर गुरारू का 25 वर्षीय संतोष साइकिल से भारत भ्रमण पर निकला है। उन्होंने अपनी साइकिल यात्रा की शुरुआत बुधवार को नोएडा से की। उसकी यात्रा की पहली मंजिल अमरनाथ दर्शन है। पहले दिन युवक ने 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर हरियाणा, पानीपथ पहुंचा। युवक ने बताया कि बारिश की वजह से पहले दिन थोड़ी कठिनाई आई और बीच – बीच में रुकना पड़ा।
नोएडा में कुछ दिन काम कर पैसा जमा किया फिर यात्रा की शुरुआत की
भारत भ्रमण पर निकलने से पहले युवक ने नोएडा में कुछ दिन काम कर पैसे इक्कठे किए। जब कुछ पैसे जमा हो गए तो उसने भारत यात्रा की शुरुआत की। संतोष मुख्य रूप से गुरारू प्रखंड के तरौंची गांव के रहने वाले हैं और एक साधारण परिवार से आते हैं। पिता रविंद्र प्रजापत किसान है। राजमिस्त्री का भी काम करते हैं। वे ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र है। युवक ने कहा कि उनका सपना है कि वह साइकिल से पूरे भारत का भ्रमण करें। इसी सपने को सच करने के लिए वे निकल पड़े है।