“पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाना जरूरी, इसके लिए लोगों को करें प्रेरित:डीएम
समस्तीपुर.कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमहेसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड तेरह में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 365 पर गुरुवार को डीएम योगेंद्र सिंह , डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ब एसडीएम दिलीप कुमार की उपस्थिति में मनरेगा योजना से मियाबाकी विधि द्वारा पौध रोपण कार्यक्रम का आरंभ किया गया है। इसमे मौके पर डीएम ने आम का पौधा लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम शुभारंभ किया। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि मनुष्य जीवन की परिकल्पना वृक्ष व जंगलों के बिना संभव नहीं है।
इसलिए आने वाली पीढ़ियों की बेहतर भविष्य के लिए आज से ही पौध रोपण करना आवश्यक है। इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। सरकार ने इस कड़ी मे मनरेगा द्वारा बरसात के मौसम में हर वर्ष पौध रोपण कार्य अभियान विशेष रूप से चलाया जाता है।इसमें सरकारी भूमि के अलावा निजी भूमि पर भी पौधे लगाए। ताजपुर | प्रखंड के मुरादपुर बंगरा पंचायत अंतर्गत डीह सरसौना पोखर पर जल जीवन हरियाली अंतर्गत मियावाकी पद्धति से मनरेगा द्वारा पौधरोपण किया गया। इसके अंतर्गत मिश्रित काष्ट, फलदार एवं औषधीय पौधे लगाए गए।
वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नलिनी कुमारी ने पौध रोपण करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। सभी जन प्रतिनिधि सहित आमजनों में इस विधि एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार सुमित, मुखिया राजमणि कुमारी, जेई कुमारी सारिका कुमारी, पंसस गणेश ठाकुर गंगा साह, पप्पू कुमार, पीटीए राकेश कुमार, रोजगार सेवक दिलीप कुमार, सनोज सिंह, लालटून कुमार, देवू कुमार, गोलू ठाकुर आदि मौजूद थे।