Thursday, October 3, 2024
Patna

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से होगा, जानिए पांच बैठकों में क्‍या-क्‍या होगा

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा। इसमें कुल पांच बैठकें होंगी। विधानसभा की ओर से सोमवार को जारी औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन नए सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा।मालूम हो कि रूपौली विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव हो रहा है। इसका परिणाम 13 जुलाई को आएगा। उप चुनाव में जीते विधायक का शपथ ग्रहण सत्र के पहले दिन होगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम व्यय विवरणी का उपस्थापन होगा।

राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षरित अध्यादेशों की प्रतियां सदन के पटल पर रखी जाएंगी। 23 एवं 24 जुलाई को राजकीय विधेयक लिए जाएंगे। 25 जुलाई को प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी वाद विवाद एवं मतदान होगा। 26 जुलाई को गैर-सरकारी संकल्प के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी।

रूपौली में एक का पर्चा रद्द, अब बचे 12 उम्‍मीदवार
इधर, रूपौली विधानसभा उप चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने वालों के नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को संपन्न हो गई। इस विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में कुल 13 उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था। जांच के दौरान एक अभ्यर्थी का नामांकन पत्र रद कर दिया गया, जबकि शेष 12 उम्‍मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

वैध नामांकन पत्रों में जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल और राजद की बीमा भारती का नामांकन पत्र भी सम्मिलित है। उप चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले उम्‍मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गई है। मतदान 10 जुलाई को कराया जाएगा, जबकि मतगणना 13 जुलाई

Kunal Gupta
error: Content is protected !!