दलसिंहसराय पहुँचे नित्यानंद राय का स्वागत,बोले जल्द ही 32 नंबर रेलवे गुमटी पर ब्रिज का काम होगा शुरू
दलसिंहसराय,उजियारपुर के सांसद सह गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शुक्रवार को शहर के मनोकामना मंदिर में पूजा अर्चना किया.इस दौरान उपस्थित कार्यकर्त्ता व मतदाताओं को जीत के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की यह जीत उजियारपुर की जनता की जीत है.
इस जीत से विपक्ष के लोग बौखला गए हैं.आगामी होने वाली विधानसभा चुनाव में बिहार में विपक्ष का अस्तित्व समाप्त कर देंगे.वही उन्होंने कहा कि 32 नंबर रेलवे गुमटी पर ब्रिज का काम जल्द ही शुरू होगा एंव इस बार उजियारपुर में विकास का काम जायदा होगा.गाँव गाँव घूमकर लोगों की समस्या को दूर करेंगे.
वही दुसरी ओर नित्यानंद राय रामपुर जलालपुर काली मंदिर प्रांगण में पहुँचे जहाँ माता काली का विधिवत पूजा अर्चना पंडित इन्द्रकांत झा और चंद्रमणि झा द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया.तपश्चात माँ काली पूजा समिति की ओर से आयुष कुमार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया.नवयुवक संघ की ओर से सांसद को गाँव मे जीर्ण रूप में अवस्थित पंचायत भवन परिसर में सभाभवन व ठाकुरवाड़ी अवस्थित भूमि पर विवाह भवन निर्माण के लिए एक आवेदन दिया गया जिसे सांसद द्वारा प्रमुखता से आगामी योजना में कार्य करने का आश्वासन दिया गया.
वही मुखिया सुमित भूषण चौधरी के आवास पर सांसद का मिथिला पंरपरा में पाग,माला व चादर द्वारा विधिवत सम्मानित किया गया.मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा,पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह,अनिल कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख कन्हैया लाल चौधरी,जदयू नगर अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम,भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष वर्णवाल,सुशील कुमार सुरेका, सुनीता शर्मा,अनिल सोनी,शतवंत चौधरी,श्याम कुमार लाल, बीरेंद्र राउत, विमला देवी,फूलकान्त चौधरी,मुकेश चौधरी,गोपाल कृष्ण चौधरी,रामबाबू चौधरी,इन्द्रकांत चौधरी,निशांत चौधरी,विनोद चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.