Monday, September 30, 2024
Patna

“बिहार को SGFI ने सौंपी 5 खेलों की मेजबानी:सत्र 2024-25 का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी;साइक्लिंग, रग्बी,कबड्डी..

पटना.स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (SGFI) ने सत्र 2024-25 का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दिया है। 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में 108 कैटेगरी के स्पो‌टर्स इवेंट्स होंगे। इनमें ओलिंपिक व एशियन खेलों के इवेंट्स हैं। SGFI के इवेंट नवंबर 2024 के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। इस बार बिहार को SGFI की ओर से पांच खेलों की मेजबानी मिली है।

बिहार को मिली पांच खेलों की मेजबानी

बिहार को आर्चरी अंडर- 17 बालक-बालिका, रोड साइड साइक्लिंग अंडर- 14, 17 व 19, कबड्डी बालिका- बालिका वर्ग में अंडर- 17, फेंसिंग अंडर- 19 बालक- बालिका व रग्बी अंडर- 14, 17 व 19 बालक-बालिका स्पर्धाओं की मेजबानी करेगा। आर्चरी जहां दिसंबर के पहले सप्ताह में, तो साइक्लिंग, कबड्डी दिसंबर के चौथे, फेंसिंग दिसंबर के दूसरे और रग्बी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होगी।

पिछले साल चार खेल की मेजबानी मिली थी

पिछले साल 67वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स 2023 में बिहार को चार खेल की मेजबानी मिली थी। इनमें क्रिकेट, एथलेटिक्स, फुटबॉल, भारोत्तोलन का आयोजन पटना और सेपक टाकरा की मेजबानी कटिहार को सौंपा था।

तीन आयु वर्ग में होगी प्रतिस्पर्धा

SGFI की नेशनल खेल प्रतियोगिताएं तीन आयु वर्ग में होंगी। इसमें जिमनास्टिक, जूडो, खोखो, कबड्डी, लॉन टेनिस, मल्लखंभ, शूटिंग, सॉफ्टबॉल, तैराकी, टेबल-टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, वुशू, योगासन, बास्केटबाल, हैंडबाल, मुक्केबाजी, साइक्लिंग, फुटबाल, हैंडबाल, हॉकी खेलों के आयोजन किए जाएंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!