“प्रतिष्ठित वागीश्वरी पुरस्कार शहर की डॉ. सुजाता मिश्र को मिला, दिया बधाई
मुजफ्फरपुर.हिंदी साहित्य सम्मेलन भोपाल की 65वीं वर्षगांठ पर आयोजित “नीलम जयंती शब्द उत्सव” 14 से 16 जून 2024 भोपाल में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के अंतिम दिन आयोजित अलंकरण ,सम्मान एवं पुरस्कार समारोह में डॉ.सुजाता मिश्र को उनकी पुस्तक ’हिंदी सिनेमा की स्त्री यात्रा’ के लिए (कथेतर गद्य विधा के लिए) वर्ष 2023 का प्रतिष्ठित वागीश्वरी पुरस्कार प्रदान किया गया। डॉ सुजाता मिश्र वर्तमान में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में अतिथि विद्वान के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। मुज़फ़्फ़रपुर बेल निवासी डॉ मिश्र प्रोफ नन्दकिशोर प्रसाद सिंह श्रीमती अरुणा सिंह की बहू है।
उनकी पुरस्कृत पुस्तक ‘हिंदी सिनेमा की स्त्री यात्रा’ का विमोचन भी गौर जयंती के अवसर पर आयोजित गौर उत्सव में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, तत्कालीन कुलाधिपति प्रो. बलवंत जानी तथा यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह के हाथों हुआ था। सागर शहर की प्रतिष्ठित संस्था श्यामलम् द्वारा गत वर्ष पुस्तक पर चर्चा और विमर्श का आयोजन भी किया गया था जिसमें सुविख्यात साहित्यकार डॉ.शरद सिंह,प्रो.आनंद प्रकाश त्रिपाठी तथा प्रो.चंदा बैन सहित सागर सभंगायुक्त मुकेश शुक्ला जी ने पुस्तक पर अपने विचार रखे थे। तीन दिवसीय सम्मेलन में देश भर से प्रतिष्ठित साहित्यकार, रचनाकार, पत्रकार शामिल हुए।