Sunday, November 24, 2024
Patna

बिहार में 6 स्टेट हाईवे निर्माण को मंजूरी… डेढ़ साल से अटकी योजनाओं का रास्ता साफ,200 मिलियन डॉलर लोन लेकर बनेगा सड़क 

बिहार:राज्य की 6 स्टेट हाइवे के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। ये सड़कें बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट-4 के फेज-1 की सड़कें हैं। योजनाएं डेढ़ साल से अटकी थी। केंद्र में एनडीए सरकार बनते ही इन सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। एशियन डेवलपमेंट बैंक से 200 मिलियन डॉलर लोन लेकर इन सड़कों को बनाया जाएगा। इन चयनित सड़कों का फाइनल डीपीआर बनाने और जरूरी 73.71 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

 

 

बीते 4 से 9 मार्च के बीच एडीबी से लोन लेने पर सैद्धांतिक सहमति की बात हुई थी। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के बीच ही प्री फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट पर भी एडीबी और सड़क बनाने वाली एजेंसी, बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों के बीच 11-18 अप्रैल के बीच फाइनल वार्ता हुई।

 

क्या होगा फायदा… पिछड़े इलाकों का आर्थिक विकास तेज होगा

 

1 बनगंगा-जेठियन-गेहलौर-बिंदस रोड से गया से राजगीर की दूरी 10 किमी कम होगी। दशरथ मांझी द्वारा बनाई गई सड़क इसी किनारे।

 

2 आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड से आरा-अरवल की सीधी कनेक्टिविटी होगी। नक्सल प्रभावित इलाके में यातायात सुगम होगा।

 

3 छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी रोड से छपरा शहर से यूपी के मऊ, देवरिया, गोरखपुर से आना-जाना अब आसान हो जाएगा।

 

4 धोरैया-इंग्लिस मोड़-असरगंज रोड से मुंगेर-भागलपुर-बांका-जमुई जिले में आवागमन सुगम होगा। क्षेत्र का विकास होगा।

 

5 सीतामढ़ी और मधुबनी जिले की सीतामढ़ी-पुपरी-बेनीपट्टी रोड से दोनों जिलों में आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी, समय भी बचेगा।

 

6 मुजफ्फरपुर के बाढ़ग्रस्त इलाके में बागमती पर हथौड़ी-औराई रोड पर ब्रिज/एप्रोच रोड बनने से सालों भर आवागमन होगा।

 

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!