Saturday, October 5, 2024
Samastipur

“24 जून से समस्तीपुर-सीवान के बीच चलेगी दो पैसेंजर ट्रेन:यात्रियों की सुविधा को लिए रेलवे ने लिए निर्णय

24 जून से समस्तीपुर और सीवान के मध्य पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के द्वारा यह पहल किया गया है। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परिचालन किए जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की सूची जारी की है।

पैसेंजर ट्रेनों की सूची

गाड़ी सं. 55122 सीवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन दिनांक 24.06.2024 से सीवान से 04.00 बजे खुलकर 05.40 बजे छपरा, 08.30 बजे सोनपुर, 08.42 बजे हाजीपुर, 10.40 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए 12.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी ।

वापसी में गाड़ी सं. 55121 समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन दिनांक 24.06.2024 से समस्तीपुर से 16.00 बजे खुलकर 17.35 बजे मुजफ्फरपुर, 19.20 बजे हाजीपुर, 19.35 बजे सोनपुर एवं 21.45 बजे छपरा रूकते हुए 23.45 बजे सीवान पहुंचेगी ।

इन रूट से होकर चलेगी

अप एवं डाउन दिशा में यह पैसेंजर ट्रेन पचरूखी, दुरौंधा, चैनवा, महेन्द्रनाथ हाल्ट, एकमा, दाउदपुर, कोपासमहोता, टेकनिवास, छपरा, छपरा कचहरी, गोल्डेनगंज, डुमरी जुआरा, बड़ा गोपाल, पंचपतिया देओरिया हाल्ट, अवतार नगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव, परमानंदपुर, सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, बिथौली, भगवानपुर, बेनीपती पिरापुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालूनगर, मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौट, सिहो, ढोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा एवं कर्पूरीग्राम स्टेशनों पर रूकेगी । इस पैसेंजर ट्रेन में साधारण श्रेणी के 12 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 14 कोच होंगे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!