शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी हेतु आर.बी.कॉलेज दलसिंहसराय का प्रशिक्षुओं छात्रों ने किया अवलोकन
दलसिंहसराय,राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के आदेशानुसार प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रामपुर जलालपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापकों ने शैक्षणिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों की जानकारी हेतु आर.बी. कालेज, दलसिंहसराय का अवलोकन किया.महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा ने आए हुए प्रशिक्षुओं एवं अध्यापकों का स्वागत करते हुए कहा कि हम अध्यापक हैं.हमारे व्यक्तित्व का सीधा प्रभाव छात्रों पर पड़ता है. हमें हर संभव छात्रों का सर्वांगीण विकास करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनकी सकारात्मक भूमिका को प्रदर्शित करने हेतु उन्हें प्रेरित करना चाहिए.
प्रशिक्षु शिक्षकों ने महाविद्यालय के अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय, लैंग्वेज लैव, आनलाइन क्लास रूम, प्रयोगशाला आदि का अवलोकन किया. प्रशिक्षु शिक्षक एवं प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्राध्यापकों ने महाविद्यालय के शैक्षणिक माहौल एवं छात्रों के समुचित विकास हेतु महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे सकारात्मक पहल की सराहना की.मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. प्रतिभा पटेल आदि, प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्राध्यापक डॉ. राजकुमार, गौतम कुमार, मनीष कुमार सहित दर्जनों प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित थे.