उमस भरी गर्मी में बिहार जानी वाली ट्रेनें 10 घंटे लेट, सोशल मीडिया पर फूटा यात्रियों का गुस्सा
मुजफ्फरपुर। Bihar Train Late 01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के नौ घंटे लेट होने के कारण 01043 समस्तीपुर से मुंबई के लिए 19 घंटे देर हो गई। उसी तरह देहरादून से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्ताहिकी स्पेशल ट्रेन के देरी से पहुंचने के कारण मुजफ्फरपुर से 10 घंटे बाद देहरादून के लिए चली।
शनिवार की सुबह नौ बजे खुलने वाली यह ट्रेन शाम साढ़े सात बजे रवाना हुई। इसके साथ 04073 स्पेशल ट्रेन 11 घंटे, 15706, 04060, 02563 तीन घंटे देर होगी। वहीं, 12408, 14673, 04973 चार घंटे विलंब हो गई। ट्रेन लेट होने से कई यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया पर रेलवे के आला अधिकारियों से शिकायत की है।
यात्री अख्तर खान ने 02563 को निर्धारित समय पर चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण बच्चे, बुजुर्ग सब परेशान हैं। ट्रेन को स्टेशन पर अधिक देर तक न रोका जाए। इसके साथ अन्य कई ट्रेनों के भी घंटों लेट पहुंचने से उमस भरी गर्मी में यात्री हलकान रहे