दलसिंहसराय:ब्रेन कैंसर पीड़ित शिक्षक से मिलकर युवाओं ने किया आर्थिक मदद,आप भी इस तरिके से कर सकते है मदद
दलसिंहसराय,नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गोसपुर निवासी एवं सहायक प्राध्यापक मिथिलेश कुमार के आर्थिक सहयोग हेतु शहर के राजेंद्र प्रसाद ट्रस्ट व युवा व्यवसायियों ने अपने हाथ बढ़ाया है. मिथिलेश के ईलाज में आ रही आर्थिक परेशानी की जानकारी मिलने के बाद उनकी धर्मपत्नी संध्या बरनवाल का पे फोन नम्बर भी शेयर किया गया था.जिसके बाद बहुत सारे लोग उन्हें आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार को डॉ संजीव प्रकाश के नेतृत्व में श्रीराजेंद्र प्रसाद ट्रस्ट के सदस्य कुणाल सोनी,अनिल कुमार,राम ठाकुर,रोहन प्रकाश,सुभाष सोनी, राहुल कुमार सोनी,उत्सव जायसवाल आदि ने पीड़ित से मुलाकात की एवं उनका हालचाल जानते हुए अपनी सहयोग राशि उन्हें सौंपा.साथ ही टीम के सदस्यों ने आम लोगों से भी इस संकट की घड़ी में इन्हें सहयोग करने की अपील की है.पत्नी संध्या बरनवाल ने बताया कि मिथिलेश ब्रेन कैंसर से पीड़ित हैं।
और इनका ईलाज चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल से चल रहा है.इन्हें प्रत्येक दो महीने में कीमो दिया जाता है,जिसमें लाखो रुपये लग जाते हैं.इन्हें चार कीमो पड़ चुके हैं जिसमें जमा पूंजी और जमीन भी चली गई है.अभी और भी कीमो पड़ना शेष है.जिसके कारण आर्थिक संकट आ चुका है.अब जनसहयोग ही एकमात्र आसरा बचा है.मौके पर शिक्षक शम्भू कुमार,श्रीराम कुमार,विकास कुमार सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
🙏 सहायता हेतु विनम्र निवेदन 🙏
#दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गोसपुर निवासी डीवीकेएन कॉलेज, नरहन में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत मिथिलेश कुमार कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं।
जीवन मरण के संघर्ष में उनकी कुल जमा पूंजी ख़त्म हो गयी। जमीन भी बिक गयी, सिर्फ उनका अदम्य साहस और अटूट हिम्मत बची है। वे आर्थिक सहायता की गुहार लगा रहे हैं।
आप सभी लोगों से गुजारिश है कि स्वेच्छा से जो बन पड़े उनके अकाउंट में मदद की राशि भेजी जाये ताकि उनकी जिंदगी में पुनः ख़ुशी आ सके। मिथिलेश जी शीघ्र स्वस्थ हो जाएं, ईश्वर से हमारी विनम्र प्रार्थना है।
——————————————————
नीचे उनका पे फोन नंबर है —
📲 8340213399