“मासिक धर्म ना तो शर्मिंदगी का विषय है और ना ही छिपाने की चीज,किया जागरूक
बेगूसराय |सदर प्रखंड क्षेत्र के आरएन इंटर स्कूल मोहनपुर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अन्नू श्री ने बच्चियों को स्वच्छता की जानकारी दी है। उन्होंने स्कूली बच्चियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म ना तो शर्मिंदगी का विषय है और ना ही छिपाने की चीज। यह प्रकृति प्रदत है, ऐसे में कोई भी परेशानी हो तो घर के लोगों को बताएं। डॉ अन्नू श्री ने मासिक धर्म के दौरान सफाई पर विशेष ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया है।
उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से बालिकाओं को उनके दैनिक जीवन में होने वाली शारीरिक और मानसिक विकास की जानकारी दी है। जागरूकता कार्यक्रम का संयोजन कर रहे मेनकाईंड फार्मा के कर्मियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान कॉलेज के प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह, समीर कुमार, प्रियंका कुमारी एवं रागनी सिन्हा ने आम जिंदगी मे स्वच्छता के महत्व को समझाया। मौके पर मैन काइंड फार्मा के प्रतिनिधि शुभांशु मिश्र, मनोज कुमार एवं राकेश झा आदि उपस्थित थे।