Sunday, November 24, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर में डायल 112 नेटवर्क के लिए मिली पांच नई बुलेट बाइक,सुविधाओं से लैस है यह बाईक

समस्तीपुर जिले में डायल 112 के नेटवर्क के लिए 5 नई बुलेट बाइक मिली है। नई बुलेट बाइक हर तरह की सुविधा से लैस है। इससे पूर्व मुख्यालय से विभिन्न थानों के लिये डायल 112 के लिए 26 बोलेरो गाड़ियां मिली थी। जिन्हें पूर्व में ही अलग-अलग थानों को आवंटित कर दिया गया था। समस्तीपुर जिला पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर नगर थाना, मुफस्सिल थाना, मथुरापुर थाना, रोसड़ा थाना और दलसिंहसराय थाना में बुलेट गाड़ी को आवंटित कर दिया गया है।

यह बुलेट बाइक किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से तुरंत मदद पाने के लिए थानों को दी गई है। सड़क दुर्घटना की स्थिति में आप फोन कर मदद कर सकते है या मदद ले सकते हैं। इस इमरजेंसी नंबर पर फोन कर फायर ब्रिगेड की भी सेवा प्राप्त कर सकते है। उपरोक्त नंबर पर डायल कर आसपास हो रहे क्राइम की घटना को रोक सकते है। चार पहिया वाहन से टीम को तंग गलियों और कम चौड़े मार्गों पर जाने में काफी कठिनाई होती थी। लेकिन अब उस जगह पर पुलिस बुलेट के सहारे आसानी से पहुंच जायेगी। बुलेट बाइक पर इमरजेंसी सेवा चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी।

जानें क्या है, नई बुलेट बाइक में सुविधाएं :
– हर बाइक पर सिपाही के पास संपर्क के लिए मोबाइल रहेगा।
– आग बुझाने के लिए छोटा अग्निरोधी यंत्र रहेगा।
– हैंड सिग्नल देने की सुविधा रहेगी।
– इलाज करने के लिए फस्ट किट रहेगा।
-सायरन से लेकर माइक की सुविधा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!