“सिमरिया घाट पर मुंडन संस्कार में शामिल होने पहुंचे पांच युवकों की डूबकर मौत,युवक को बचाने में दो सगे भाई समेत पांच डूबे
बेगूसराय.मुंडन संस्कार में शामिल होने आए बरौनी के दो सगे भाई समेत 5 युवकों की मौत गंगा में डूबने से हो गई। जानकारी के अनुसार, बरौनी के फुलवड़िया-3 कुम्हार टोली निवासी राजू साह के पुत्र का मुंडन सोमवार को सिमरिया घाट पर था। मुंडन के क्रम में कुम्हार टोली निवासी चन्दन राम का पुत्र कर्तव्य कुमार (22) मित्र चिल्हाय निवासी सोनू साह के पुत्र मोहित कुमार (14) के साथ नदी में स्नान करने चला गया। मोहित बाहर आ गया जबकि कर्तव्य गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख सोनू साह का बड़ा बेटा बाबू साहेब ने नदी में छलांग लगा दी।
इसके बाद सोनू साह का ही पुत्र रोहित कुमार भी बचाने के लिए पानी में कूद गया। इधर, इन तीनों को डूबता देख कुम्हार टोली निवासी प्रकाश शंकर मिश्रा का पुत्र ओम मिश्रा और अधिक साह का पुत्र अजय कुमार भी नदी में कूद गया। कर्तव्य को बचाने के लिए चारों युवक गहरे पानी में डूबते चले गए। जिससे पांचों युवक की मौत हो गई। कर्तव्य बरौनी रेलवे में संविदा पर काम करता था।
मुख्यमंत्री ने शोक जताया
सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया घाट पर 5 लोगों के डूबने से हुई मौत पर शोक जताया। कहा-यह घटना अत्यंत दुखद है। ईश्वर, मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे।