Friday, November 29, 2024
Patna

“दरभंगा हवाई अड्डा से लीची के लिए कार्गो सेवा शुरू,दिल्ली के बाद अब मुंबई व पंजाब की मंडियों में पहुंची लीची

दरभंगा।मुजफ्फरपुर.दरभंगा हवाई अड्डा से रविवार को लीची के लिए कार्गो सेवा शुरू हो गई। उद्घाटन समारोह हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया। लीची ग्रोअर्स एसोसिएशन के सलाहकार कृष्ण गोपाल सिंह ने कहा कि पहले दिन छह पैकेट में 102 किलो शाही लीची दिल्ली के लिए भेजी गई। आने वाले समय में दरभंगा हवाई अड्डा से लीची की खेप मुंबई, बेंगलुरू आदि जगहों पर भेजी जाएगी। इस सीजन में करीब 200 टन लीची इन शहरों में भेजने का लक्ष्य तय किया गया है।

इसके अलावा 25-26 मई को यहां से लंदन व खाड़ी देशों में भी लीची की खेप भेजी जाएगी। सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू के लिए नियमित उड़ानें अब दरभंगा से प्रमुख घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक लीची पहुंचाएंगी। घरेलू बाजार में चार से पांच घंटे व अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 से 24 घंटे के अंदर लीची की डिलीवरी होगी। इस पहल का उद्देश्य परिवहन समय व लागत को कम करना है, जिससे स्थानीय किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। कहा कि कार्गो सेवा शुरू होने से शाही लीची के निर्यात के लिए नए बाजार के रास्ते खुलेंगे। मौके पर स्पाइसजेट कार्गो के कार्गो मैनेजर सोनू तिवारी आदि मौजूद थे।

सिटी रिपोर्टर|मुजफ्फरपुर दिल्ली के बाद अब मुजफ्फरपुर की लीची मुंबई व पंजाब की मंडियों में पहुंचने लगी है। जयनगर से मंुबई-एलटीटी जाने वाली पवन एक्सप्रेस से रविवार को 283 कार्टन लीची भेजी गई। इससे पूर्व शनिवार को 39 कार्टन लीची पवन एक्सप्रेस से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। वहीं, सरयू-यमुना एक्सप्रेस से 47 कार्टन लीची पंजाब भेजी गई। यह लीची लुधियाना व आसपास की मंडियों में बिकेगी। बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से 21 मई से लीची गुजरात भेजी जाएगी। इससे अहमदाबाद व गांधीनगर की मंडियों में मुजफ्फरपुर की लीची बिकने लगेगी। वहीं, राजधानी दिल्ली में लीची की मांग तेजी से बढ़ रही है।

रोजाना करीब दस ट्रक लीची दिल्ली भेजी जा रही है। लीची व्यवसायी अमरेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर की लीची की मांग देशभर में होने लगी है। दिल्ली के बाद पंजाब व मुंबई की मंडियों में लीची पहुंच गई है। अब गुजरात व दूसरे राज्यों में लीची भेजी जाएगी। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। लोकसभा चुनाव होने के बाद कारोबार में और अधिक तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि पवन एक्सप्रेस से 23 टन की पार्सल वैन से 21 मई से लीची मुंबई जाने लगेगी। पवन एक्सप्रेस की पार्सल वैन जंक्शन की सैलून साइडिंग में खड़ी होगी। इसके लिए स्टेशन रोड से सैलून साइडिंग तक ठेला जाने के लिए नया रास्ता बनाया जा रहा है। इससे प्लेटफॉर्मों को डिस्टर्ब किए बिना लीची सैलून साईडिंग तक पहुंचेगी। प्लेटफॉर्म की दीवार तोड़कर नया रास्ता बनाया जा रहा है। 20 मई तक रास्ता बन जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!