“रेलवे इंजीनियर के ट्रॉली से 67 लाख कैश बरामद,बेगूसराय स्टेशन पर जीआरपी ने किया गिरफ्तार
बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कटिहार रेल के आईओडब्ल्यूओ पटना निवासी नीतीश कुमार ( 33 ) को 67 लाख 50 हजार इंडियन करेंसी से भरे ट्रॉली बैग के साथ जीआरपी ने हिरासत में लिया। जांच के दौरान उक्त व्यक्ति ने कैश का कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया, साथ ही बताया कि यह रकम उनके रिश्तेदार तेघड़ा के पूर्व विधायक ललन कुंवर के पुत्र अनुराग कुमार का है। जो वर्तमान में पिढ़ौली पंचायत के मुखिया और बिजनेस मैन हैं। रेल पुलिस ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारी और इनकम टैक्स विभाग को दिया।
बाद में हिरासत में लिए गए व्यक्ति को पीआर बांड पर जाने दिया गया। इधर पूर्व विधायक के बेटे अनुराग ने दावा किया कि मेरे सम्बन्धी पूर्णिया से इस रकम को लेकर आ रहे थे। नया बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ समय से रकम जमा किया जा रहा था। हमारे सीए द्वारा जांच में पुलिस और आयकर विभाग को तमाम जानकारी दी जाएगी। कटिहार रेल एसपी संजय भारती ने बताया कि पैसा किसी का भी हो कैश का हिसाब आयकर विभाग को देंगे। हिरासत में लिए व्यक्ति ने पहले बताया कि बैग में 45 लाख कैश है, इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी के सामने जब ट्रॉली खोलकर काउंट किया गया तो 67 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं।