“स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:बिजली विभाग के कर्मियों ने पूरे गांव की सप्लाई रोकी,लोगों ने किया सड़क जाम
पटना के खुसरूपुर प्रखंड के कटौना गांव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचने कर्मियों को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के कर्मियों ने लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन किसी ने बात नहीं मानी। विरोध के बीच गांव में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। कटौना-फोरलेन सड़क मार्ग को जाम कर दिया।
गांव में बिजली की सप्लाई रोक दी
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए आए थे। हमलोगों का कहना था कि पहले बाजार या अन्य गांवों में काम शुरू कीजिए, उसके बाद यहां लगाइएगा। इतना बोलने पर गांव में बिजली की सप्लाई रोक दी। मजबूरन सड़क जाम करना पड़ा।
करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रहा
मामले की जानकारी मिलते ही खुसरूपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने बात नहीं मानी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों से बात की। उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रहने से यात्रियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।