Monday, November 25, 2024
Patna

पलटीमार हैं मोदी जी, अब कह रहे बचपन में दोस्त संग ईद मनाता था- शिवानंद तिवारी

पटना। राष्ट्रीय जनता दल वरिष्ठ नेता और पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘पलटीमार नेता’ बताया है। प्रधानमंत्री के एक भाषण का हवाला देकर शिवानंद ने कहा कि चार चरणों का चुनाव होने के बाद वे कह रहे हैं कि मुस्लिम दोस्तों के साथ मैं बचपन में ईद मनाता था।

शिवानंद ने आगे कहा कि मोदी कह रहे हैं कि मुसलमान के घर से मेरे घर खाना आता था। ज्यादा बच्चों का मतलब मुसलमान नहीं होता। अगर मैं भेद करूंगा तो योग्य नहीं रह जाऊंगा।

‘2002 से मेरी छवि खराब की गई’
शिवानंद बोले, मोदी ने यहां तक की कहा कि 2002 से मेरी छवि खराब की गई है। शिवानंद ने कहा कि अभी तक जितने चरण के चुनाव हुए हैं उनमें हर जगह भाजपा घटती दिख रही है। जिन लोगों ने देश में घूम घूम कर लोग से बात की है उन सभी लोगों का आकलन है कि भाजपा को बहुमत नहीं मिलने जा रहा। बल्कि कुछ लोगों का तो मानना है कि भाजपा गठबंधन को ही बहुमत नहीं मिलने वाला है।

‘मोदी जी ने शुरू से नकारात्मक बातें की’
उन्होंने कहा बयान से पलटने पर क्या चुनाव का रुख बदला जा सकता है। इस चुनाव की शुरुआत से मोदी जी और उनकी पार्टी के नेता सिर्फ नकारात्मक बातें करते रहे। उन्होंने कहा कि 2002 में गुजरात में इनके नेतृत्व में जो पहला चुनाव हुआ था उसके बाद आज तक मोदी जी या उनके सहयोगियों ने जनता के समक्ष कभी रोजी-रोटी की बात ही नहीं की।

शिवानंद बोले, क्या किया है और क्या करेंगे इसकी चर्चा भी इन लोगों ने नहीं की। मतदाताओं के समक्ष सिर्फ हिंदुस्तान, पाकिस्तान, हिंदू और मुसलमान करते रहे, इसलिए सिर्फ मुसलमान ही नहीं बल्कि देश भर के पिछड़े, दलित, आदिवासी तथा उदारवादियों ने तय कर लिया है कि देश, संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिए इनको गद्दी से उतार देना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!