“UPSC में 99वीं रैंक लाने के बाद गांव पहुंची अन्नपूर्णा: बांका में गाजे-बाजे के साथ किया गया स्वागत
“UPSC ।बांका.यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 99 रैंक हासिल करने वाली अन्नपूर्णा सिंह मंगलवार को अपने पैतृक गांव बांका के धोरैया प्रखंड पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। अन्नपूर्णा के इस उपलब्धि से परिवार ही नहीं सारा गांव काफी खुश दिखा। उनकी गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह में स्थानीय एवं आसपास के लोगों की काफी भीड़ लगी रही।उनके पीछे गाड़ियों का काफिला चल रहा था। ढोल-नगाड़े और डीजे की धुन पर ग्रामीण नाचते-गाते नजर आ रहे थे। इसके बाद गांव पहुंचते ही अन्नपूर्णा सिंह ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।मंगलवार की शाम धोरैया प्रखंड के लहौरिया गांव की रहने वाली अन्नपूर्णा सिंह यूपीएससी का परीक्षा में ऑल इंडिया 99 रैंक लाने के बाद पहली बार अपने पटोरी गांव पहुंची। जहां उनका गाजे-बाजे के साथ भव्य तरीके से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान गांव में खुशी का माहौल बना रहा।
अभिभावकों ने किया मोटिवेट
अन्नपूर्णा सिंह ने बताया कि स्कूल के दिनों से ही अभिभावकों ने सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए मोटिवेट किया था। तब से ही सिविल सेवा की तैयारी शुरू हो गई थी। मॉक टेस्ट में कम नंबर आने के बाद आत्मविश्वास टूट जाता था।लेकिन परिवार ने हमेशा ही सहयोग किया। अपने आगामी अधिकारी जीवनशैली पर बात करते हुए अन्नपूर्णा ने कहा की अधिकारी जीवन शैली में अब मैंने यही सोचा है कि जो भी काम और दायित्व मिलेगा उसे पूरी ईमानदारी से करूंगी।
बेटी को बेटों की तरह शिक्षा देने की अपील
स्वागत से भाव विभोर हुई अन्नपूर्णा सिंह ने सभी माता-पिता से आग्रह किया है कि वह अपनी बेटी को भी बेटे की तरह शिक्षा दे। बेटी भी उनकी आशाओं को पूरा करेगी।