Monday, November 25, 2024
Samastipur

“2025 के बिहार चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को नौकरी नहीं मिली तो वोट मांगने नहीं आऊंगा; सम्राट चौधरी

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार मिल जाएंगे। बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि अगर युवाओं को 10 लाख नौकरी नहीं मिली तो 2025 के विधानसभा चुनाव में वे वोट मांगने नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार विकास का ऐतिहासिक कार्य किया और सुशासन स्थापित किया है।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को साहेबपुर कमाल प्रखंड के सनहा पश्चिम पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मैदान में बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उ्नहोंने कहा कि देश एवं बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वह मोदी और नीतीश का संदेश लेकर आए हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव तक बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर नहीं मिले तो वोट मांगने नहीं आएंगे।

 

 

उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग नीतीश सरकार में रहते नौकरी देने का दावा कर रहे हैं। उनसे पूछें कि जब उनके पिता और माता मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने कितनी नौकरियां दी थीं।

 

 

सम्राट ने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने अब तक बिहार में अभूतपूर्व काम किया है। यह आगे भी बिहार का विकास करेगी और रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने आरजेडी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग अपने परिवार के विकास में जुटे हैं। पहले पत्नी फिर बेटे एवं अब बेटियों की चिंता सता रही है। ऐसे लोगों को बिहार के विकास की चिंता नहीं है। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए प्रत्याशियों को वोट देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!