Friday, January 10, 2025
Patna

दो बच्चे के पिता की प्रेमिका से हुई शादी:हाजीपुर में महिला से मिलने पहुंचा था,पकड़ कर करा दिया शादी

वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर महुआ गांव में इश्क लड़ाने पहुंचे दो बच्चों के पिता को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस हिरासत से लेकर गांव के ही मदरसा में शादी करा दी। इसका वीडियो भी सामने आया है।

रविवार की देर शाम महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर गांव स्थित लीची बागान के पास दो बच्चों का पिता अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। चोरी छुपे गलत कार्य करने का प्रयास कर ही रहा था कि ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया।

 

घटना की सूचना पुलिस को देकर प्रेमी प्रेमिका को थाना को सुपुर्द कर दिया गया। दोनों घंटों तक थाना में बैठने के बाद रात में जब थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद द्वारा दोनों पक्षों के लोगों से समझौता करने या फिर लिखित आवेदन देने को कहा गया तभी दोनों पक्षों के लोगो ने प्रेमी युगल को महुआ मुकुंदपुर स्थित मदरसा लेकर पहुंच गए।

 

मुस्लिम रीति रिवाज के साथ मौलाना ने निकाह करा दी। निकाह के बाद प्रेमी मो सलीम ने बताया कि हम दोनों की सहमति से शादी हुई है। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमी रही। वही प्रेम प्रसंग में पकड़े गए दो बच्चों के पिता को कुंवारी लड़की से निकाह करने की चर्चा क्षेत्रों में सोमवार को दिन भर होती रही।

 

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!