दलसिंहसराय:विधुत तार के चपेट में आने से केवटा के किराना दुकानदार की हुई मौत
दलसिंहसराय:थाना क्षेत्र के केवटा पिपरपति में मंगलवार की देर शाम विधुत तार से निकल रही विधुत प्रवाह की चपेट में आने से एक किराना दुकानदार की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान पिपरपाती वार्ड 12 निवासी स्व. बारहमदेव चौधरी के पुत्र अनोज कुमार चौधरी (40) के रूप में हुई है.
ग्रामीणों ने बताया की वह शाम को अपने छत पर टहल रहे थे इसी दौरान पास से गुजर रही एक विधुत तार कटा हुआ था. जिसकी चपेट में वह आ गए.शोर गुल सुन कर परिजन पहुँचे.जिसे ग्रामीणों की मदद से अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
वही डियूटी पर मौजूद डॉ. ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.परिजनों ने बताया की वह घर के पास ही किराना दुकान चलाते है.उनका एक लड़का आलोक कुमार (15) का है.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.वही मौत की सुचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई में जुट गए.