Sunday, November 24, 2024
Indian RailwaysSamastipur

“समस्तीपुर मंडल को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इस रूट पर चलाने की तैयारी;जानिए कब से चलेगी ट्रेन

समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा से हावड़ा अप डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात अगले पांच से छह माह में कोसीवासियों को मिलेगी। इस ट्रेन के जरिए पहली बार रेलमार्ग के जरिए सीधे हावड़ा से सहरसा जुड़ेगा। अभी तक सहरसा से चलने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस से सियालदह तक ही यात्री जा पाते थे। हावड़ा जाने के लिए उन्हें दूसरी ट्रेन पकड़नी पड़ती थी।

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि सहरसा से हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन चलेगी। ट्रेन का मेंटेनेंस, सफाई और धुलाई सहरसा के वाशिंग पिट लाइन 2 पर की जाएगी। इसके लिए सहरसा में दूसरे वाशिंग पिट लाइन के बचे काम को जल्द पूरा किया जाएगा। दूसरे वाशिंग पिट निर्माण में वेरिएशन को मंजूरी नहीं मिलने से आ रही रुकावट के सवाल पर उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड से बात हुई है। रुकावट की वजह जो भी है उसे दो से तीन दिन में दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे वाशिंग पिट का निर्माण चल रहा है, जो भी बचे काम है उसे पूरा करने के लिए रेलवे के संबंधित विभाग को कहा गया है।

 

 

डीआरएम ने कहा कि सहरसा-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से पहले सहरसा के दूसरे वाशिंग पिट पर ओएचई की सुविधा बहाल की जाएगी। 430 वोल्ट का सप्लाई जोड़ा जाएगा। क्रेन सहित अन्य जरूरी चीजें लगाई जाएगी। पांच से छह माह में वंदे भारत एक्सप्रेस सहरसा-हावड़ा के बीच चलेगी। ट्रेन की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे तक रहेगी। रेलवे बोर्ड से पत्र मिलते वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

 

बचे हुए काम को करना होगा पूरा

वेरिएशन को मंजूरी नहीं मिलने के कारण अभी पुणे की कार्यएजेंसी ट्रैक का काम पूरा होते काम बंद करने वाली है। ट्रैक का भी जो काम कार्यएजेंसी कर रही है उसकी गति धीमी है। अगर वेरिएशन को मंजूरी नहीं मिला तो 230 मीटर में कैटवॉक, पथवे, हाइड्रेंट और इलेक्ट्रिक से संबंधित सभी काम अटक जाएंगे। 600 मीटर की जगह 590 मीटर लेंथ का ही दूसरा वाशिंग रह जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!