Sunday, November 24, 2024
PatnaSamastipur

बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर- गोरखपुर के रास्ते चलेगी सहरसा- दिल्ली स्पेशल ट्रेन

बरौनी।ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने बरौनी जंक्शन के रास्ते सहरसा से नई दिल्ली के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा । इसी कड़ी में बरौनी के रास्ते नई दिल्ली से सहरसा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा I उन्होंने बताया कि गाड़ी सं. 04074/04073 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर- गोरखपुर के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है I

जिसमें गाड़ी संख्या 04074 नई दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल 09 मई 2024 से 30 मई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को नई दिल्ली से 20.50 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04073 सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल 07 मई 2024 से 01 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सहरसा से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे। बरौनी के रास्ते कामाख्या से राजेंद्र नगर एवं राजेंद्र नगर से कामाख्या के बीच चलने वाली कैपिटल एक्सप्रेस एवं दिल्ली से अलीपुरद्वार के बीच चलने वाली महानंदा एक्सप्रेस आज परिवर्तित रेल मार्ग से चलाई जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि कटिहार मंडल के किशनगंज और अलुआबाड़ी रोड स्टेशनों पर एनआई कार्य के मद्देनजर कैपिटल एक्सप्रेस एवं महानंदा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्गो से चलाए जाने का निर्णय लिया गया हैI जिसके तहत 07 मई 2024 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 13247 कामाख्या-राजेन्द्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग सिलीगुड़ी-न्यू जलपाईगुड़ी-अलुआबाड़ी रोड जं. के रास्ते चलाया जायेगा । जबकि 07 मई 2024 को राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13248 राजेन्द्र नगर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग अलुआबाड़ी रोड जं.-न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी के रास्ते चलाया जाएगा। इसी तरह 07 मई 2024 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग अलुआबाड़ी रोड जं.-न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी के रास्ते चलाया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त तीनों ट्रेनों का यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मार्ग परिवर्तन के दिन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!