“साधु के भेष में लोगों से करता था ठगी…3 गिरफ्तार:बुजुर्ग दंपतियों को अंधविश्वास में डाला,फिर लाखों की ठगी की
मुजफ्फरपुर में साधु के भेष में बुजुर्ग दंपतियों को वास्तु शास्त्र, पितृ दोष और परिवार की सदस्य की मृत्यु होने का डर दिखाकर लाखों की ठगी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। इस दौरान पुलिस ने दरभंगा जिला से मास्टरमाइंड समेत 3 अपराधी को गिरफ्तारी किया है।
इनके पास से रंग-बिरंगे पत्थर, श्रीमद् भागवत गीता की पुस्तक और हजारों रुपए बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश ओडिशा और झारखंड सहित अन्य राज्यों में इस प्रकार की कई घटना को अंजाम दे चुका है। पूरे मामले की जानकारी सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
20 हजार रुपए की ठगी
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी। जिले में एक गैंग घूम-घूम कर बुजुर्ग दंपती को घर, वास्तु शास्त्र घर और हस्त रेखा देखकर कुछ कमी बता कर यह कर डरा बनाता था। आने वाले समय में उसके साथ कुछ गलत हो सकता है। इस तरह का डर दिखाकर उनके साथ ठगी करते थे। इसी क्रम में अप्रैल माह में सदर थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग दंपती के साथ सोने की चैन और 20 हजार रुपए ठगी का मामला प्रकाश में आया।
ऑनलाइन लिए 70 हजार
इसके बाद सदर थाना में कांड संख्या 283/24 दर्ज किया गया। इस दौरान पानापुर करियात थाना क्षेत्र में इसी पैटर्न की एक अन्य घटना प्रकाश में वास्तु दोष और होने वाले सदस्य की मृत्यु हो जाने का डर दिखाकर गोली वाली मां बेटी के साथ 70 हजार रुपए ऑनलाइन के माध्यम से ठगी करने की बात प्रकाश में आई। पीड़ित मां बेटी के आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड संख्या 44/24 दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बढ़िया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर जांच किया गया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर और विभिन्न बिंदुओं पर तकनीकी जांच करते हुए घटना के महत्व 24 घंटे के अंदर मास्टरमाइंड प्रेम कुमार को उसके सहयोगी अपराधी लक्ष्मण लाल देव और नागेंद्र कुमार लाल को दरभंगा जिले से नगद रुपए सोने की दो भाग में खंडित चयन ठगी में प्रयुक्त कर एवं रंग-बिरंगे पत्थर के साथ गिरफ्तार किया गया।