“शांति निकेतन एकेडमी की शाखाओं में मना “येलो डे”,नन्हे-मुन्ने बच्चे सभी पीले रंग के परिधानों में आए
गया.शांति निकेतन की सभी शाखाओं में में धूमधाम से येलो डे मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं तथा नन्हे-मुन्ने बच्चे सभी पीले रंग के परिधानों में आए थे। विद्यालय प्रांगण को पीले रंग की वस्तुओं से सजाया गया। इन आयोजनों के माध्यम से शिक्षिकाएं बच्चों को विभिन्न रंगों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं। इसलिए एकेडमी समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के समुचित विकास के लिए करती है। इसका उद्देश्य बच्चों में रंगों की पहचान का बोध करना होता है।
इसलिए शांति निकेतन एकेडमी पहले से लर्निंग वाइ प्लेइंग खेल-खेल के साथ शिक्षा देने के लिए प्रसिद्ध रहा है। मौके पर वर्ग प्ले ग्रुप से सान्वी और श्री हरि आम, वर्ग नर्सरी से जैन, आर्य, हमदान, आयंश स्माइली इमोजी और केले के भेष-भूषा में, वर्ग जूनियर केजी से कशिश, संगम, आरुषि, आराध्य पाईन एपल के भेष-भूषा में तथा सीनियर केजी से पार्थ, अदविका ओम, लाईबा पम्पकिन और शिमला मिर्च के भेष-भूषा में नजर आए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न ने कहा कि रंगों का हमारे जीवन में काफी महत्व है। उन्होंने कहा कि पीला रंग उर्जा, सकारात्मकता, खुशी एवं स्पष्टता का प्रतीक है।