Sunday, November 24, 2024
Patna

“चिराग ने आंबेडकर की मूर्ति छूई..लोगों ने दूध से धोया, पासवान समाज ने 51 लीटर दूध से नहलाया

हाजीपुर में पासवान समाज ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को दूध से धोया है। दरअसल, गुरुवार को लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से नामांकन किया। इसके बाद रोड शो किया। इस दौरान अनवरपुर चौक स्थित आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

चिराग के माल्यार्पण से पासवान समाज के लोग नाराज हो गए। स्थानीय पासवान लोगों ने कहा कि चिराग ने बाबा साहेब की मूर्ति छुई है, जिससे वो अछूत हो गए। शुद्धीकरण के लिए 51 लीटर दूध से नहलाया है।

दलित विरोधी है चिराग पासवान

नाराज लोगों ने बताया कि चिराग पासवान दलित विरोधी है। इस दौरान जय भीम, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर अमर रहें के नारे लगाए। भारतीय संविधान जिंदाबाद की आवाज बुलंद की। आरक्षण विरोधी चिराग पासवान मुर्दाबाद के भी नारे लगाए।

दूध से धोकर शुद्धीकरण और माल्यार्पण किया गया।
छोटे पासवान ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को दूध से धोकर हमने शुद्धीकरण किया है। उन्होंने बताया कि चिराग पासवान दलित आरक्षण विरोधी हैं। वे दलितों के आरक्षण को समाप्त कर देने की बात करते हैं।

केंद्र सरकार की ओर से दलितों के आरक्षण को समाप्त कर देने की बात कही जा रही है तो चिराग पासवान कुछ नहीं बोल रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि चिराग पासवान दलितों के आरक्षण को समाप्त करने के पक्ष में हैं।

लोजपा(रा.) के अध्यक्ष और एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने गुरुवार को हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन किया। नॉमिनेशन से पहले चिराग ने अपने आवास पर गणेश पूजा कर आशीर्वाद लिया। नामांकन में डिप्टी CM सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए। चिराग पासवान ने नामांकन करने जाने से पहले कहा कि आज उनके लिए बेहद ही भावुक दिन है। सबसे ज्यादा आज मुझे मेरे पापा की कमी महसूस हो रही है। आज से पहले हर बार वह मेरा हाथ पकड़ कर नामांकन कराने ले जाते थे। विश्वास मन में हमेशा था कि पापा हैं वह सब संभाल लेंगे। आज पहली बार उनके बिना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। पूर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!