स्कूली बच्चों ने वर्तमान राजनीतिक हालात से दर्शकों को कराया रूबरू,खूब बटोरा ताली
बेगूसराय।नावकोठी.वकोठी का 19वां वार्षिकोत्सव का समापन समारोह मंगलवार को लंबोदर गज बदन विनायक दामिनी और गीतांजलि की ईश प्रार्थना के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला संयोजक हर्षवर्धन कुमार,मुखिया राष्ट्रपति कुमार तथा अन्य आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत हो तुम्हारा इस प्रांगण में अनुष्का, स्तुति व साक्षी की प्रस्तुति को उपस्थित अभिभावक दर्शकों ने खूब सराहा। आदर्श, अग्रसेन, सोनू व उसके साथियों ने अबकी बार चार सौ पार नाटक का मंचन किया। नाटक के माध्यम से आज के राजनीतिक हालात और भविष्य की सोच से लोगों को अवगत कराया।
मानवी ने प्रेम रतन धन पायो गीत पर भाव नृत्य ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। वहीं कौशिकी ने शिव तांडव कौन है कौन कहां से आया पर भाव नृत्य की प्रस्तुति कर सराहना की पात्र बन गयी। प्यारी मैना तथा जागो समंदर के गायन एवं गीतांजलि, शालू, आशु, श्रेया तथा मानवी व अनुष्का के भाव नृत्य से दर्शक मंत्रमुग्ध थे। प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ अरविन्द कुमार, वाइस प्रिंसिपल सुशील कुमार, तृप्ति कुमारी, अजय कुमार, संजय मौजूद थे।