Monday, November 25, 2024
Patna

मामूली विवाद में बदमाशों ने किया फायरिंग और पथराव, मौके से खोखा और कारतूस बरामद 

नालंदा।बिहार शरीफ में दिनदहाड़े बदमाशों ने मामूली विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। मामला लहेरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 काशी तकिया मोहल्ले की है। मारपीट की घटना में काशी तकिया निवासी मो.अरशद जख्मी हो गया। वहीँ मोहल्ले का रहने वाला राजा भी मामूली रूप से चोटिल हो गया है।

*क्या बताया जख्मी*

घटना के संबंध में मोहम्मद अरशद ने बताया कि नगर थाना के कागजी मोहल्ला निवासी शाहनबाज ट्रिपल लोड बाइक पर सवार होकर मोहल्ले से गुजर रहा था। एक दिन पूर्व ही मोहल्ले में पीसीसी ढलाई की गई थी। जिसके कारण आने जाने के लिए लोगों को रोका जा रहा था। जब उसने और कुछ अन्य लोगों ने शाहनबाज को उक्त रास्ते से जाने से मना किया तो वह गाली गलौज पर उतर आया और फोन कर अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। सभी बदमाश चेहरे को नकाब से ढके हुए था। एवं हरवे हथियार से लैस था। अचानक उन लोगों के द्वारा फायरिंग की जाने लगी।

 

*बदमाशों के द्वारा 25 राउंड की गई फायरिंग*

मोहल्ले वासियों ने बताया कि 2 दर्जन से अधिक बदमाशों के द्वारा करीब 25 राउंड फायरिंग की गई। अचानक बदमाशों के द्वारा फायरिंग किए जाने से सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। फायरिंग और गाली गलौज करते हुए सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।

*पुलिस को मिली कारतूस*

गोलीबारी की सूचना मिलते हैं दलबल के साथ लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक घटनास्थल पर पहुंचे जहां मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया है। लहेरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ बदमाशों के नाम भी सामने आए हैं। जिनकी पहचान स्थापित कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!