बेगूसराय में प्रेमिका के सामने प्रेमी की गला रेतकर हत्या:अपने परिवार के खिलाफ एफआईआर कराने पहुंची गर्लफ्रेंड
बेगूसराय में प्रेमिका के सामने उसके प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों एक कमरे में साथ थे, जिसके बाद लड़की के परिवार वाले दरवाजा तोड़ घुसे और लड़के पर हमला कर दिया। प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका थाने में एफआईआर लिखाने पहुंची है।
उसने कहा कि मैंने जिससे प्यार किया है उसी का साथ दूंगी। मुझे न्याय चाहिए। घटना शनिवार देर रात करीब 1 बजे छौड़ाही थाना क्षेत्र के सांवत गांव में हुई है। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी चीनी लाल रजक के बेटे गौतम कुमार (21) के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद लड़की के घर वाले फरार हो गए।घटना के संबंध स्थानीय लोगों ने बताया कि गौतम खाना खाकर घर में सोने चला गया था। इसी दौरान देर रात करीब एक बजे रानी (18) उससे मिलने उसके घर आई और दोनों एक कमरे में थे। इसकी भनक लगते ही प्रेमिका के 10-12 परिजन धारदार हथियार लेकर प्रेमी के घर पहुंचे गए।
वारदात के बाद लड़की प्रेमी के घर पर ही रह गई
प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और गुस्से में धारदार हथियार से प्रेमी का गर्दन काटने के साथ पेट में भी वार किया। घटना के बाद प्रेमिका ने शोर किया तो परिजनों ने प्रेमिका को जबरदस्ती ले जाना चाहा, लेकिन वह नहीं गई।हल्ला होने पर प्रेमी के परिजनों और ग्रामीणों को जुटते देख प्रेमिका के परिजन फरार हो गए। आनन-फानन में प्रेमी को इलाज के लिये छौड़ाही पीएचसी ले जाया गया। प्रेमी को इलाज में ले जाने के दौरान प्रेमिका भी साथ रही। छौड़ाही पीएचसी के डॉक्टरों ने प्रेमी की हालत गंभीर देख बेगूसराय रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।
परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर कराने पहुंची लड़की
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका अपने ही परिजनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिये थाने में मौजूद है। मृतक के परिजन एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे।पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया। बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों ने पुलिस को डेड बॉडी उठाने दी।
लड़के वालों ने पहले दर्ज किया था सनहा
गौतम का रानी के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। तीन साल पहले इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायती हुई थी। बाद में लड़का पक्ष द्वारा सनहा भी दर्ज कराया गया था। जिसमें हत्या की आशंका जताई गई थी। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।