“समस्तीपुर में गैस पाइप लाइन में लगी आग:दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू,गैस लीक हाेने से आग
समस्तीपुर शहर से सटे भूईधारा आदर्शनगर मोहल्ला में शुक्रवार तीसरे पहर गैस पाइप लाइन में लीक के बाद आग लग गई। जिससे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। मोहल्ला के लोगों ने हेंडी फायर फाइटर से आग बूझाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में अग्निशमन टीम को मामले की जानकारी दी गई।
ग्रामीणों की सतर्कता से टला हादसा
बाद में पहुंची दमकल टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गैस पाइप लाइन के लीक को ठीक किया गया। मोहल्ला के लोगो ने बताया कि अबतक लोगों के घरों तक कनेक्शन नहीं दिया गया है। लेकिन पाइप लाइन में गैसे की आपूर्ति की जा रही है। वह भी बिना पाइप लाइन को चेक किए। लगातार सूचना दिए जाने के बाद काफी देर बाद दमकल टीम पहुंची है। अगर गांव के लोग सजग नहीं हुए होते तो बड़ा हादसा हो जाता।
बताया गया है कि शाम करीब चार बजे अचानक आदर्शनगर मोहल्ला से गुजरने वाले गैस पाइप लाइन के मेन पाइप से गैस लीक होने लगा और आग लग गई। आग की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। दहशत के कारण इलाके के लोगो ने अपने-अपने घरों का कनेक्शन खोल कर रख दिया। साथ ही घटना की जानकारी तुरंत दमकल टीम और पुलिस की 112 नंबर टीम को दी। लेकिन काफी देर बाद लोगों को जबाव मिला। इस दौरान लोगों ने किसी तरह हैंडी फायर फाइटर से आग को काबू किया।
दलकल टीम ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना के बाद पहुंची दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद इलाके के लोगो ने राहत की सांस ली। लोगो ने बताया कि अभी कनेक्शन सभी लोगो को नहीं मिला है। लोग प्रतिक्षा में हैं। उधर दमकल टीम के अधिकारी ने बताया कि गैस पाइप लाइन के लीक को ठीक कर दिया गया है।