अवध-असम एक्सप्रेस में 52.48 लाख कैश के साथ पकड़ाया, समस्तीपुर के एक लोकसभा प्रत्याशी को डिलीवर करने की आशंका
बिहार मे लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कटिहार रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से 52 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम चुनाव में समस्तीपुर से किसी प्रत्याशी पर खर्च करने के लिए ले जाई जा रही थी। चुनाव को लेकर कटिहार में रोजाना ट्रेनों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रेल पुलिस के द्वारा अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में जांच अभियान चलाया गया। जहां कोच नंबर A2 के 44 नंबर सीट पर सफर कर रहे एक व्यक्ति को 52 लाख 48 हजार रुपए के साथ रेल पुलिस ने पकड़ा। उक्त बातों की जानकारी रेल थाना में शनिवार को रेलवे एसपी डॉ संजय भारती ने प्रेस वार्ता कर दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मधुबनी निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है। पैसों के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ठेकेदार का काम करता है और इन पैसों को लेकर वह दिल्ली जा रहा था। दरभंगा में एक दिन रुक कर उसके दिल्ली जाने का कार्यक्रम था।
पुलिस सूत्रों की मानें तो यह पैसे किसी प्रत्याशी के चुनाव में खर्च होने वाले थे। पकड़े गए व्यक्ति के मोबाइल व्हाट्सएप चैट पर यह रकम समस्तीपुर में किसी प्रत्याशी को देने की बात सामने आई है। हालांकि पकड़े गए व्यक्ति ने इन पैसों का चुनाव से कोई संबंध नहीं है ऐसा बताया है।
फिलहाल रेल पुलिस के द्वारा इसकी जानकारी इनकम टैक्स के अधिकारियों को दी गई। जहां सूचना मिलते ही इनकम टैक्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे वही जप्त किए गए पैसों के बारे में रेल पुलिस और इनकम टैक्स जांच कर रही है। समस्तीपुर में किस प्रत्याशी को देना था, यह अभी सामने नहीं आया है।”