बाजार समिति सब्जी मंडी में शौचालय सहित कई सुविधा नही रहने से व्यवसायियों व किसानों में आक्रोश।
दलसिंहसराय बाजार समिति स्थित बाबा अंबेडकर सब्जी मंडी परिसर में शुक्रवार को सब्जी मंडी व्यवसायिक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो की अध्यक्षता में हुई.बैठक में मंडी में आने वाले किसानों व व्यपारियों के लिए किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं कराने पर प्रशासन के प्रति नाराजगी प्रकट की गई.लक्ष्मी नारायण महतो ने कहा कि मंडी में शौचालय एंव पानी की व्यवस्था की घोषणा अनुमंडल प्रशासन द्वारा कई महीनों पहले की गई थी.परन्तु अबतक यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई.मंडी में बिहार के अलावा बंगाल,असम,यूपी एंव बिहार से सटे नेपाल से भी व्यपारी सब्जी लेने आते है.मंडी में मूलभूत सुविधा नहीं रहने के कारण किसान, व्यपारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन इन मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध नहीं कराती है तो यहाँ के किसान व सब्जी मंडी व्यवसाई संघ के द्वारा आंदोलन किया जाएगा.बैठक में संघ के सचिव अनिल राय,उपाध्यक्ष राम मदन सिंह,कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह,घूरन महतो, अनिल सिंह,अजित सिंह,गंगा प्रसाद सिंह,पप्पू राय,मुकेश राय,हरि सिंह,सुधीर कुशवाहा, विनोद कुमार सिंह,श्याम बाबु सिंह,महेश प्रसाद सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.