दलसिंहसराय:कीर्ति ही इंसान को महान बनती है, जाति,कुल, आर्थिक स्थिति कोई मायने नहीं रखता:संजय
दलसिंहसराय:आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता, एवं एन.सी. सी. पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय सह कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया
। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. सुनील ने अम्बेडकर जी के महत्वपूर्ण विचारों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सोहित राम ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्यापक रूपेण प्रकाश डाला। प्रशांत कुमार, शिवानी कुमारी, नेहा कुमारी आदि ने भी अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कीर्ति ही इंसान को महान बनती है। जाति,कुल, आर्थिक स्थिति आदि कोई मायने नहीं रखता।
इस बात को बाबा साहेब ने अपने बहुआयामी व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सिद्ध कर दिया है ।उन्होंने जिस अदम्य साहस के साथ भारतीय समाज को हर दृष्टि से नवीन मार्ग पर ले जाने का काम किया है,वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने समाज के हर वर्ग के उत्थान हेतु जिस भारतीय संविधान का निर्माण किया है,विश्व में उसका कोई जोड़ नहीं। जरुरत है कि हम उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए एक भारत, श्रेष्ठ भारत एवं विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पाण्डेय ने किया।
मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ मिथिलेश कुमार आदि,शिक्षकेतर कर्मचारी मलय कुमार, अंकित मिश्रा, रवीन्द्र कुमार आदि स्वयं सेवक प्रशांत कुमार,राजा कुमार सतीश कुमार, शबनम प्रिया, निशा कुमारी, राखी कुमारी, श्वाति कुमारी, नेहा कुमारी, रानी कुमारी,पलक कुमारी, शिवानी कुमारी, अंजु कुमारी,शोभानी कुमारी, साक्षी कुमारी, आरती कुमारी,सोनी कुमारी, काजल कुमारी,सोनू कुमार, संकल्प कुमार, सूरज कुमार,नीरज कुमार,सिकेन्द कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार,बादल कुमार आदि उपस्थित थे। राष्ट्रगान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।