Monday, December 23, 2024
Indian RailwaysSamastipur

गर्मी की छुट्टी को लेकर रक्सौल से हैदराबाद एवं सिकंदराबाद के बीच दो-दो समर स्पेशल ट्रेनों,देखे लिस्ट

गर्मी की छुट्टी.समस्तीपुर। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा रक्सौल से हैदराबाद एवं सिकंदराबाद के बीच दो-दो समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ एवं इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इसके अलावा दरभंगा-बीकानेर-दरभंगा के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में द्वितीय सह तृतीय एसी का एक कोच, शयनयान के 4, साधारण श्रेणी के 17 एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में फस्ट सह द्वितीय एसी के एक कोच, तृतीय एसी के 6 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 2 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे।

रक्सौल से सिकंदराबाद व हैदराबाद के लिए जून तक चलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी।

ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित होगी।

ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी।

ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 2 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी।

दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल के फेरों में भी वृद्धि ट्रेन संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल के फेरों में भी वृद्धि की गई है।

इस ट्रेन में द्वितीय एसी के 2 कोच, द्वितीय सह तृतीय एसी का 1 कोच, तृतीय एसी के 5 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 4 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी। जबकि, ट्रेन संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 1 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी।

दरभंगा-बीकानेर-दरभंगा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
समस्तीपुर रेलखंड अंतर्गत दरभंगा जंक्शन से बीकानेर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 04707/04708 बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल रक्सौल-गोरखपुर- दिल्ली के रास्ते परिचालित होगी।

ट्रेन संख्या 04707 बीकानेर-दरभंगा स्पेशल 14 एवं 21 अप्रैल रविवार को बीकानेर से दोपहर 12:15 बजे खुलकर संध्या 07:30 बजे दिल्ली रूकते हुए सोमवार की रात्रि 08:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

वापसी में, ट्रेन संख्या 04708 दरभंगा-बीकानेर स्पेशल दिनांक 15 एवं 22 अप्रैल सोमवार को दरभंगा से रात्रि 11:30 बजे खुलकर मंगलवार की रात्रि 09:55 बजे दिल्ली रूकते हुए बुधवार को सुबह 08:40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 2 कोच होंगे।

दानापुर से भी बीकानेर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02381/02382 दानापुर-बीकानेर-दानापुर स्पेशल दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज-टुंडला-आगरा फोर्ट के रास्ते परिचालित होगी।

ट्रेन संख्या 02381 दानापुर-बीकानेर स्पेशल दिनांक 17 एवं 24 अप्रैल बुधवार को दानापुर से रात्रि 09:45 बजे खुलकर गुरूवार को संध्या 04:50 बजे जयपुर रूकते हुए शुक्रवार की रात्रि 02:00 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 02382 बीकानेर-दानापुर स्पेशल 20 एवं 27 अप्रैल शनिवार को बीकानेर से दोपहर 03:15 बजे खुलकर रात्रि 11:05 बजे जयपुर रूकते हुए रविवार को रात्रि 09:15 बजे दानापुर पहुंचेगी।

इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 4 कोच होंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!