अंगारघाट स्टेशन के पास हेडफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक,ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड के भगवानपुर देसूआ-अंगारघाट स्टेशन के बीच राजेश्वर ढाला के पास ट्रेन की टक्कर से गुरुवार दोपहर एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र के डढिया असाधर वार्ड नं 5 मोहल्ला के राम उदगार शाह का बेटा मंजय कुमार शाह (22) वर्ष बताया गया है। परिजनों ने बताया कि मंजय दोपहर में रेलवे ट्रैक की ओर शौच करने गया था। वह हेडफोन लगाए हुए था। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान रोसड़ा की ओर से समस्तीपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया आ गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद DMCH रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव ले गए परिजन
घटना के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। डॉक्टर द्वारा मृत प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद लोग शव को लेकर घर चले गए। परिवार के लोगों ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं, शव अपनी इच्छा से लेकर जा रहे हैं। पोस्टमार्टम नहीं करेंगे।
क्या बोली पुलिस
नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा घटना की जानकारी दी गई थी। टीम को जब तक भेजा गया परिवार के लोग शव लेकर चले गए थे। बताया गया है की ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।