Monday, December 23, 2024
Patna

लंगट सिंह कॉलेज में फेयरवेल सह सम्मान समारोह,छात्रों को किया गया पुरस्कृत

पटना।मुजफ्फरपुर में लंगट सिंह कॉलेज के लाइब्रेरी एवं सूचना विज्ञान विभाग में सत्र 22_23 के छात्रों के लिए फेयरवेल सह सम्मान समारोह आयोजित की। साथ ही सत्र 2023_24 के छात्रों के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

 

 

प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने अध्यक्षता करते हुए कहा उतीर्ण हो रहे छात्रों को लाइब्रेरी को संभालने के प्रबंधकीय और प्रशासनिक पहलुओं की गहन शिक्षा प्रदान की गई है। आज सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में लाइब्रेरी साइंस का दायरा काफी बड़ा हो गया है। आज के समय में यह एक हाईटेक कार्य के रूप में जाना जाता है, इसलिए इसमें करियर के अवसरों में भी काफी ज्यादा वृद्धि हुई है।उन्होंने कहा की उतीर्ण हो रहे सभी छात्र का उचित प्लेसमेंट हो जाए इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है।

 

प्रो राय ने पास हो रहे छात्रों से नव नामांकित छात्रों का मार्गदर्शन करने की अपील की। उन्होंने सभी छात्रों से कॉलेज के पूर्ववर्ती संघ से जुड़कर कॉलेज के विकास में भविष्य में भी योगदान देते रहने की अपील भी की। प्रो राय ने छात्रों को जिज्ञासु रहकर, सीखने के नए अवसरों की तलाश करके और खुद का ज्ञान और कौशल बढ़ाने का प्रयास करते रहना चाहिए।

 

 

उन्होंने कहा कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की तेजी से बदलती दुनिया में, छात्रों के लिए अपने अध्ययन के क्षेत्र में नवीनतम विकास के बारे में अद्यतन और सूचित रहना आवश्यक है। समारोह में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने पुरस्कृत भी किया। आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. राजीव कुमार ने अपने संबोधन में पास हो रहे छात्रों से कॉलेज के पूर्व छात्र संघ के माध्यम से संस्थान से जुड़े रहने तथा अपने अल्मा मार्टर के विकास में सहयोग देते रहने की अपील की। उन्होंने छात्रों को आनेवाले उनके सभी प्रयासों के लिए शुभकामना देते हुए कहा उन्हें पूर्ण विश्वास है की छात्र अपने करियर में उच्चस्तरीय प्रदर्शन से महाविद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे। बैठक में उपस्थित लोगों में डॉ. नवीन कुमार, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. प्रभास कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. इम्तियाज, डॉ रश्मि कुमारी मनोज कुमार शर्मा, रोहित कुमार, ऋषि कुमार, बिंदेश्वर कुमार तथा छात्रों में आकाश कुमार, ख़ुशी राज, अमन, प्रियंका, निधि, अंशु जायसवाल, दिव्या और ज्योति सहित सभी मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!