Tuesday, December 24, 2024
Patna

तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में हंगामा,सैकड़ों कुर्सिया टूटीं; टी-शर्ट लूटने की मची होड़

पटना।बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज में मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में हंगामा मच गया। तेजस्वी यादव जैसे ही मंच पर पहुंचे, भीड़ अत्यधिक उत्साहित हो उठी और बैरेकेडिंग को तोड़कर उसके आगे लगी कुर्सियों पर चढ़ गए और तेजस्वी के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। इतना ही नहीं सभा के खत्म हो जाने के बाद तेजस्वी यादव के मंच से उतरते ही भीड़ मंच पर चढ़ गई और मंच पर रखे आरजेडी की टी शर्ट लूटने की होड़ मचा दी। बांध कर रखे गए टी शर्ट की खेप को भीड़ ने लूट लिया।

 

वहीं चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आडवाणी के रथ को लालू यादव जी ने रोका था और भाजपा के रथ को मैं रोकूंगा। अभय कुशवाहा पहले राजद में थे और फिर से पुराने घर में आए हैं। उन्होंने कहा कि चाचा पलट गए हैं। मुख्यमंत्री को हाई जैक कर लिया गया है। तेजस्वी ने बताया कि उन्होंने चुनाव में 10 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी और उसके मुताबिक सात महीने में उन्होंने पांच लाख नौकरी दी थी। पांच साल और मौका मिलता तो कितनी और नौकरियां देते। कहा कि यह लडाई नया रास्ता दिखायेगा।

 

 

आरजेडी नेता ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। कहा कि वे कहते थे कि नीतीश के लिए दरवाजा बंद हो चुका है और डीएनए कहकर गाली दी गई लेकिन अब उनके साथ हैं। कहा कि मोदी आएंगे, फिर फुसलाएंगे, जिसमें नहीं आना है। कहा कि भाजपा झूठ की पार्टी है। कहा कि भाजपा के लिए महंगाई पहले डायन थी लेकिन अब भौजाई हो गई है। लालू यादव रेल मंत्री थे तो सभी कूली को स्थायी नौकरी दी। उस समय रेल भाड़ा कम था। तीन रेल कारखाना खोलने का श्रेय उन्हें जाता है। कहा कि भाजपा से न लालू जी डरे और न हम डरेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के झांसे मे न आये। महागठबंधन के उम्मीदवार अभय कुशवाहा को जिताने की बात कहकर माला पहनाई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!