“डॉ अरुण कुमार बोले- होम्योपैथ में सभी तरह के बीमारियों का इलाज है संभव
समस्तीपुर.होम्योपैथ के जनक हैनिमैन की 269वां जयंती बुधवार को समस्तीपुर होम्योपैथिक संघ के बैनर तले शहर के पुरानी महिला कॉलेज रोड में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जिला अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार गुप्ता ने की। इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर और केक काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में जिले भर के होम्योपैथिक डॉक्टर और होम्योपैथिक दुकानदारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए HMAI के जिला अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता ने कहा कि होम्योपैथिक इलाज की सबसे पुरानी पद्धति है, इस पद्धति के जरिए गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है सिर्फ सर्जरी छोड़ दे तो गंभीर चर्म रोग के अलावा कैंसर एड्स और कोरोना जैसे बीमारियों का इलाज कम खर्च पर किया जा सकता है। लोगों को इस पद्धति पर विश्वास कर अपना उपचार करना चाहिए। होम्योपैथिक दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ प्रमोद गिरी ने कहा कि महात्मा सैम्युल हैनिमैन ने होम्योपैथी का विस्तार विश्व स्तरीय बनाया। इस मौके पर उन्होंने जिले के होम्योपैथिक डॉक्टर से आह्वान किया कि वह समाज कल्याण के हित में मरीज का उपचार करें, क्योंकि अंग्रेजी दवा इतनी महंगी हो गई है जिस कारण गरीब और इससे दूर होते जा रहे हैं और उपचार के अभाव में उनकी मौत हो रही है। ऐसी स्थिति में होम्योपैथी के डॉक्टरों की जिम्मेवारी और बढ़ गई है। वह गांव में ऐसे लोगों तक पहुंचे जो पैसे के अभाव में अपना उपचार नहीं कर पा रहे हैं।
इस मौके पर डॉ सी के सिंह, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर आर डी साहू, डॉक्टर आरके पांडेय, डॉ अनिल कुमार, डॉ चंद्र प्रकाश, डॉ मीरा कुमारी, डॉक्टर सीमा कुमारी, डॉ निकिता कुमारी, डॉ रोशन कुमार, डॉ हीरालाल गुप्ता, डॉ आनंद कुमार, डॉ विजय कुमार विमल, डॉ एमके श्रीवास्तव, डॉ अरविंद कुमार समेत जिले भर के 300 से अधिक होम्योपैथिक डॉक्टर ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। अतिथियों का स्वागत दीपक कुमार गुप्ता ने किया।