Friday, December 27, 2024
Samastipur

समस्तीपुर ;राजकीय बाबा केवल स्थान मेला की तैयारी को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

समस्तीपुर।मोरवा प्रखंड के इंद्रवाड़ा चोर में बाबा केवल स्थान परिसर में आयोजित राजकीय रामनवमी मेला स्थल का निरीक्षण व तैयारी की समीक्षा डीएम योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बुधवार की शाम किया गया। इस दौरान डीएम ने पीएचडी विभाग को मेला क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने, पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था करने,बांध व नदी किनारे, बलि स्थल व प्रमुख स्थलों के साथ ही संपूर्ण मेला क्षेत्र अंतर्गत खेतों में भी बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। डीएम ने आवश्यक बैरिकेडिंग ,पहुंच पथ व ढाला निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

 

डीएम ने भारी वाहनों को किसी भी सूरत पर बांध पर व सघन मेला क्षेत्र के अंदर प्रवेश नहीं करने का सख्त हिदायत दिया। किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचाव किया जा सके। डीएम द्वारा आवश्यक जगह पर बैरिकेडिंग के साथ ही श्रद्धालुओं के आगमन, निकासी व सरकारी तंत्र के आवागमन की विशेष रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एसपी विनय कुमार नहीं मेला क्षेत्र में जगह-जगह वाच टावर लगाने का निर्देश दिया, ताकि संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी की जा सके। सदर एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में मेला क्षेत्र के भ्रमण व निरीक्षण कर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती का आश्वासन दिया गया।

 

डीएम ने बीडीओ मोरवा को युद्धस्तर पर चल रही तैयारी की जानकारी के लिए संपर्क में बने रहने का निर्देश दिया। मेला की तैयारी में कोताही बरतने वालों के भुगतान नहीं किए जाने की चेतावनी दी। मौके पर पटोरी डीएसपी बीके मेधावी, डीसीएलआर कुमारी प्रियंका,बीडीओ संजय कुमार सिन्हा,सीओ आलोक चंद्र रंजन,पी ओ रंजीत कुमार,थानाध्यक्ष अशोक कुमार, सरायरंजन बीडीओ नीतू प्रियदर्शिनी आदि थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!