नो दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का उद्घाटन,अतिथियों को किया गया सम्मानित
समस्तीपुर।विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत स्थित सिंघिया घाट बुध हाट परिसर में समस्त ग्रामीणों द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी एवं स्थानीय मुखिया ममता देवी ने मंगलवार की देर संध्या दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
तत्पश्चात आयोजक कमेटी द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत चादर व फुल माला पहनाकर किया गया । उसके बाद पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मुख्य व्रती गोपाल जी समेत अन्य भगवान का श्रद्धापूर्वक पुजा अर्चना किया। साथ ही श्रीधाम वृन्दावन के कथा वाचक हरिदास जी महाराज द्वारा मधुर स्वर से आरती भजन कीर्तन के साथ प्रथम दिन श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मां काली पुजा समिति के अध्यक्ष रामजतन प्रसाद व संचालन प्रेम चन्द्र प्रियदर्शी ने किया। इसमें कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ राम प्रमोद सिंह, सचिव वरुण यादव, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, उपसचिव संजय कुमार, उपकोषाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत अन्य लोग भरपूर सहयोग कर रहे थे।