एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी : मंत्री विजय चौधरी
दलसिंह सराय।विद्यापतिनगर। बिहार सरकार के जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प व इरादे को प्रतिफलित करना आप कार्यकर्ताओं का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। मंत्री श्री चौधरी बुधवार शाम विद्यापतिधाम स्थित एक विवाह भवन में आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है।
चाहे वह जनकल्याण की बात हो,आर्थिक क्षेत्र हो या फिर विदेश नीति। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चल रही एनडीए गठबंधन की सरकार की कोई तुलना नहीं है। एनडीए सरकार ने समाज के हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किए हैं। मंत्री ने राजद सरकार के क्रियाकलापों की चर्चा करते हुए कहा कि उस दौर में अब बिहार की जनता नहीं जाना चाहती हैं । उन्होंने कार्यकर्ता को आपसी तालमेल बिठा कर हर बूथ को जीत कर अधिकाधिक वोटों से एनडीए उमीदवार को जिताने का संकल्प दिलाया। वहीं कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति पर विचार- विमर्श करते हुए सुझाव भी मांगें।
मौके पर मंत्री के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी बबलू,प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह,हरिश्चंद्र पोद्दार,युवा जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, ई. आदिल इमाम,प्रमुख कृष्णा देवी, उप प्रमुख राम लखन साह,पंसस मनीषा कुमारी, मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, प्रतिनिधि लालबाबू सिंह, रंजीत राय, विजय कुमार, मनीष यादव, पूर्व मुखिया गणेश गिरि कवि, पूर्व प्रमुख चितरंजन साह, सज्जन झा, अमरनाथ सिंह मुन्ना, देवेंद्र महतो, चतुरानंद गिरी, फटफटिया झा,राकेश कुमार उर्फ मैनेजर साह, सुबोध राय, शैलेंद्र सिंह पिंटू आदि मौजूद रहे।