Tuesday, February 25, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय: राम नाम की महिमा को शब्दों मेंं व्यक्त करना असंभव

दलसिंहसराय : शहर के रामपुर जलालपुर के काली स्थान स्थित मंदिर परिसर में चैत नवरात्र सह नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया। इस दौरान चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापन के साथ माता शैलपुत्री की पूजा किया गया । मुख्य पुरोहित इंद्रकांत झा और यज्मान केशव कुमार ने नियम निष्ठा के साथ पूजा अर्चना की।रामकथा के प्रथम दिन कृष्णमूर्ति ललन शास्त्री महाराज ने भगवान राम के रूप और श्री रामचरित मानस मैं नौ शब्दो का वर्णन किया। उन्होंने राम न सकहिं नाम गुन गाई ..

राम नाम की महिमा को शब्दों मेंं व्यक्त करना असंभव है।

 

 

 

भगवान के नाम के सहारे ही जन्म-जन्म के पाप मिट जाते हैं, समस्त दोषों की शांति हो जाती है। इसीलिए जिस पर भगवान की कृपा हो जाए उसे फिर किसी अन्य के सहारे की आवश्यकता ही खत्म हो जाती है। इस दौरान भजन कृष्ण मंडली में राम भजन ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

 

 

 

आयोजन को लेकर आयोजन समिति के विजय कुमार चौधरी ने बताया की कथा नौ दिनों तक चलेगी । कथावाचक कृष्णमूर्ति ललन शास्त्री महाराज समस्तीपुर के सरैया गांव से आये हैं। वह वृंदावन में उन्होंने बहुत दिनों तक शिक्षा ग्रहण किए है। आयोजन की सफलता को लेकर अजय चौधरी, ललन चौधरी, पवन कुमार चौधरी ,दिवेश चौधरी, अमित चौधरी, सुभाष चौधरी ,हर्षवर्धन चौधरी ग्रामीण दिन रात जुटे हुए है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!