Wednesday, February 26, 2025
Patna

दरोगा की वर्दी पहनकर करता था बालू लदे ट्रक चालकों से अवैध वसूली,अब धराया

 

पटना।बिहार के भोजपुर में एक फर्जी दरोगा रात के अँधेरे में बालू लदे ट्रक चालकों से अवैध वसूली किया करता था। साथ ही कई बार असली पुलिस वालों को सामने देखकर उन्हें धमकाता भी था। लेकिन बीती देर रात उसका सामना असली पुलिस के सच्चे पदाधिकारी से हो गई।

 

 

उनके द्वारा जब थाना और बैच संख्या के बारे में पूछताछ की गई तब साहब आसमान देखने लगे। भोजपुर पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया।

 

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने फर्जी दारोगा के पास से दरोगा की वर्दी, 1700 रुपए कैश और एक कार बरामद किया गया है। फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस दारा उसे कोईलवर थाना ले आया गया। घटना बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरामपुर के समीप की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!