ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान लगा करंट, मौत: बिजली पोल पर चढ़े थे तीन मजदूर, लाइन चालू होने से हुआ हादसा
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के चमसिकंदर हाट के पास ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान लाइन चालू होने जाने से पोल पर काम कर रहे तीन मजदूरों को करंट लग गया। जिससे एक की पोल पर ही झुलस कर मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे मजदूर का उपचार शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है।
मृतक की पहचान जिले के अंगारघाट थाने के डढिया असाधर गांव के विष्णुदेव राय का पुत्र मिथिलेश कुमार 28 वर्ष के रूप में की गई है। जबकि इस घटना में झुलसे देवेंद्र राय व अरविंद्र कुमार का उपचार शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। उधर, घटना के विरोध में देर रात तक परिवार के लोगों ने घटना स्थल पर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा मचाया। बाद में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया।
पुलिस ने शव को जब्त कर मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। हालांकि इस मामले में परिवार के लोगों ने साजिश के तहत ठेकेदार पर करंट लगा कर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक के चाचा ने दी जानकारी
मृतक का चाचा नरेश राय ने बताया उन्हीं के गांव के वंशी लाल राय, अशोक कुमार , विनय कुमार राय बिजली का काम कराने के लिए उनके भतीजा मिथिलेश को सोमवार को बुलाकर ले गए। देर शाम जानकारी मिली कि उनके भतीजा की मौत करंट से हो गई। जब परिवार के लोग चकसिकंदर गांव पहुंचे तो उनके भतीजे का शव पोल पर ही लटका हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब पुराना ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा था तो विभाग ने शॉट डाउन दिया होगा। फिर लाइन कैसे चालू हो गया।
आरोप है कि साजिश के तहत लाइन चालू में पोल पर चढ़ाया गया। जिससे करंट लग गया। यह साजिश के तहत हत्या है। और तो और घटना के बाद ठेकेदार वहां से फरार हो गया।घटना स्थल पर पहुंचे परिवार के लोग मृतक को 20 लाख रुपए मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। मौके पर भाकपा माले के अशोक कुमार ने कहा सरकार मृतक के आश्रित को नौकरी और 20 लाख रुपए मुआवजा दें नहीं तो आगे इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा।