Friday, January 24, 2025
Patna

महावीर मंदिर में हनुमानजी पहनेंगे 12.23 लाख का स्वर्ण मुकुट-हार:सनातन नव वर्ष पर महावीर मन्दिर में भव्य आयोजन

पटना।सनातन नव वर्ष विक्रम संवत् 2081 की शुरुआत हो रही है। इस मौके पर पटना के महावीर मंदिर में भगवान हनुमान के दोनों विग्रह को स्वर्ण जड़ित मुकुट-हार से सजाया जाएगा। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि भारत सरकार की संस्था मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया से सोना खरीदकर चेन्नई की एजेंसी से स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार बनवाए गए हैं।

 

मुकुट-हार में 24 कैरेट के 999.9 की शुद्धता का 160 ग्राम सोना लगा है। सोने की कीमत 10.99 लाख रुपए है। मुकुट-हार बनवाने पर 1.24 लाख रुपये खर्च हुए हैं। शुद्ध सोने से बने स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार के इस जोड़े की कुल कीमत 12.23 लाख रुपए है। 9 अप्रैल को नव संवत्सर वर्ष प्रतिपदा और मंगलवार के अति शुभ संयोग पर हनुमानजी इसे धारण करेंगे। इसके साथ ही कल स्वर्ण जडित मुकुट और हार धारण किए हुए भगवान हनुमान की तस्वीर जारी की जाएगी। कल के लिए 10 हजार किलो नेवैद्यम बनाया जा रहा है।

 

जारी हुआ महावीर न्यास समिति का बजट

 

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए महावीर स्थान न्यास समिति का बजट पेश किया गया है, जो 355 करोड़ 54 लाख का है। इसका व्यय 333 करोड़ 82 लाख और बचत 21 करोड़ 71 लाख का है। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इसमें से सिर्फ महावीर मंदिर की आय 38 करोड़ 16 लाख की है। इसका मतलब हर दिन 10 लाख से अधिक की आय महावीर मंदिर की है। इसमें से सबसे बड़ा महावीर कैंसर संस्थान का 180 करोड़ का बजट है। इस पूरे बजट में गरीबों के कल्याण में 23 करोड़ 42 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।

 

रामनवमी के दिन 20 हजार किलो नेवैद्यम होंगे तैयार

 

महावीर मंदिर में रामनवमी की तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं। महावीर मंदिर का रंगो-रोगन कराया जा रहा है। भक्तों के लिए रास्ते में पंडाल आदि का निर्माण भी जारी है। रामनवमी के दिन भक्तों के लिए महावीर मंदिर का पट तड़के 2 बजे ही खुल जाएगा। भक्तों की संभावित भीड़ के प्रबंधन के लिए भी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। रामनवमी के दिन 20 हजार किलो नेवैद्यम तैयार करने की योजना है। रामनवमी को रामलला के प्राकट्य अवसर पर महावीर मन्दिर के ऊपर फूलों की बारिश करायी जाएगी।

 

वर्ष प्रतिपदा से दरिद्र नारायण भोज दोनों पहर

 

आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर मंदिर में वर्षों से दोपहर को निःशुल्क दरिद्र नारायण भोज कराया जाता रहा है। कल से महावीर मंदिर में दोनों पहर दरिद्रनारायण भोज कराया जाएगा। राम रसोई और सीता रसोई की तर्ज पर जरूरतमंदों के लिए दरिद्र नारायण भोज भी अब दोनों पहर चलेगा। 9 अप्रैल मंगलवार से दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे निःशुल्क दरिद्र नारायण भोज कराया जाएगा। दोनों पहर निःशुल्क साधु सेवा भी पूर्ववत चलेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!