Monday, December 23, 2024
Samastipur

समस्तीपुर जिले के राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त इशांत बने राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियन

समस्तीपुर के राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एवं निजी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र इशांत राज ने एक बार फिर बिहार राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में युगल का खिताब जीत लिया है। वहीं एकल मुकाबले में उन्हें उपविजेता बन कर ही संतोष करना पड़ा है। यह जानकारी देते हुए समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने बताया कि समस्तीपुर के उदीयमान खिलाड़ी एवं ऑल इंडिया सब जूनियर युगल बैडमिंटन वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त इशांत राज इन दिनों अपने टखने की चोट का इलाज भी करा रहे हैं।

 

बावजूद उन्होंने बेगूसराय में 4 से 7 अप्रैल 2024 तक आयोजित बिहार राज्य सब जूनियर (अंडर-15) बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने जोड़ीदार मुजफ्फरपुर के काव्य कश्यप के साथ खेलते हुए फाइनल में गया के आरव और अर्पित की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-9 एवं 21-16 से पराजित कर युगल मुकाबले का खिताब अपने नाम किया।

 

 

वहीं इशांत राज को एकल वर्ग के फाइनल में कड़ा संघर्ष करते हुए मुंगेर के असदुल्लाह से 17-21 एवं 18-21 से पराजित होने से उपविजेता बन कर संतोष करना पड़ा। इशांत की दोहरी सफलता पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, कोच सह कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, सचिव तरुण कुमार, उपाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, एके लाल, मुकेश कुमार आदि ने बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!