Thursday, December 5, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;पूसा स्टेशन पर महिला एवं विकलांग बोगी में यात्रा करते 9 यात्री धराए

 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर शनिवार को ट्रेनों में की गई सघन जांच में 9 लोग पकड़े गए। रेलवे पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोग महिला व विकलांग बोगी में यात्रा करने के आरोप में पकड़े गये।

 

पुलिस के अनुसार लोगो को 9 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। रेलवे पुलिस के अनुसार इस दौरान सोनपुर समस्तीपुर 05255 ट्रेन, 05027 मौर्य एक्सप्रेस, और 05512 सोनपुर समस्तीपुर ट्रेन में जांच गई थी। सभी महिला बोगी में यात्रा कर रहे थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!