Saturday, January 25, 2025
Begusarai

मुजफ्फरपुर ने सहरसा को 8 विकेट से हराया:ऋषभ राज बने मैन ऑफ द मैच

बेगूसराय.बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान में चल रहे सेंट्रल जोन क्रिकेट में आज का मुकाबला सहरसा और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम ने सहरसा को 8 विकेट से पराजित कर दिया है।

 

 

टास जीतकर सहरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 50 ओवर में सहरसा ने 213 रन बनाए। सहरसा टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रणव चौहान ने 65 गेंद में 56 रन एवं प्रिंस ने 38 गेंद में 37 रन बनाए। जबकि, गेंदबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर टीम के आदित्य कुमार ने 2 विकेट लिए।

 

ऋषभ राज बने मैन ऑफ द मैच

 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने 28 ओवर में 2 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मुजफ्फरपुर टीम के ऋषभ राज ने 85 रन एवं आदित्य सिन्हा ने 79 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी करते हुए सहरसा टीम के कुणाल ने 2 विकेट प्राप्त किया। इसी के साथ मुजफ्फरपुर को 8 विकेट से विजेता घोषित किया गया।

 

सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन के लिए मुजफ्फरपुर के ऋषभ राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रदान किया। मैच के मुख्य अंपायर वेद प्रकाश एवं अमित, ऑनलाइन स्कोरर रामकुमार एवं ऑफलाइन स्कोरर विश्वजीत थे। संयोजक प्रतीक भानू ने बताया कि रविवार को सहरसा और खगड़िया के बीच मैच होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!